Ind vs Eng 1st Test: Jasprit Bumrah bowling with batting pads, BCCI shared photo | Oneindia Sports

2021-08-02 843

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होना जा रहा है, पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया अपनी पूरी तैयारी में लगी हुई, इस सीरीज में तेज गेंदबाजों पर काफी दारोमदार रहने वाला है, और खास तौर पर सबकी नजरें जसप्रीत बुमराह पर रहने वाली है, हाल फिलहाल में बुमराह उस फॉर्म में नजर नहीं आए है जिसके लिए उन्होने पूरी दुनिया में धाक जमाई थी, बुमराह खुद सीरीज के लिए जमकर तैयारियां कर रहे हैं और नेट्स में पसीना बहा रहे हैं, इस दौरान बुमराह बेहद अनोखे अंदाज में गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं।

The five-match Test series between India and England is going to start from August 4, Team India is in full preparation for the five-match long Test series, in this series the fast bowlers are going to be very strong, and Especially all eyes are going to be on Jasprit Bumrah, recently Bumrah has not been seen in the form for which he had made a mark all over the world, Bumrah himself is preparing fiercely for the series and sweating in the nets During this, Bumrah is seen bowling in a very unique way.

#IndvsEng #1stTest #JaspritBumrah